Recipes

Pepper Egg Masala | Egg Pepper Recipe by Sufi’s Mom’s Kitchen



Pepper Egg Masala | Egg Pepper Recipe by Sufi’s Mom’s Kitchen | Spicy Anda Kali Mirch Masala

#eggpeppermasala #eggpepperfry #andamasala #andarecipe #eggrecipe #pepperfry #food #eggmasala #indianrecipe #sufismomskitchen

Ingredients :
5 boiled egg
2 onions chopped
3 tomatoes
3-4 green chillies
handful of coriander leaves
1 tbsp black pepper powder
1 tbsp fennel seeds
1 tbsp zeera/cumin seeds
salt as per taste
1 tbsp coriander powder
1 tsp chilli powder
1/4 tsp turmeric powder

Related Keywords :
Egg pepper masala, Pepper egg masala, Anda masala,Anda recipe, How to make egg pepper fry,Kali mirch Anda masala, pepper egg recipe restaurant style, Anda masala kaise banate hain,Spicy Anda Masala, Pepper egg recipe,Anda kali mirch masala, Tasty egg recipe, Anda Masala kali mirch wala, Instant Egg pepper recipe by Sufi’s Mom’s Kitchen

अस्सलाम वालेकुम आज बनाएंगे एग पेपर मसाला बहुत ही टेस्टी बहुत ही मजेदार रेसिपी है बिल्कुल कम सामान से और झटपट से बन जाती है तो जब कुछ समझ ना आए तो आप इस रेसिपी को जरूर ट्राई कर सकते हैं तो रेसिपी अच्छी लगेगी तो प्लीज लाइक शेयर और सब्सक्राइब जरूर कर दीजिएगा चलिए रेसिपी स्टार्ट करते हैं इसे बनाने के लिए तीन मीडियम साइज के टमाटर को रफल कट करके ले लेंगे और तीन से चार या फिर टेस्ट के हिसाब से हरी मिर्ची ले ले और एक मुट्ठी ताजा हरा धनिया लेंगे और इन सारी चीजों को फाइन सा पीसकर और इसे साइड में रख लेंगे पांच अंडे यहां पर मैंने बॉईल किए हैं और इसे हाफ में कट कर लिया है अब सबसे पहले हम एक मसाला बना लेंगे एक चम्मच काली मिर्च एक चम्मच सौफ और इसी के साथ एक चम्मच जीरा लेंगे और इन सारी चीजों के साथ तीन से चार सूखी लाल मिर्च ऐड करेंगे मैं यहां पर कश्मीरी लाल मिर्च ले रही हूं अगर आप ज्यादा स्पाइसी बनाना चाहते हो तो आप तीखी वाली मिर्च ले सकते हो सारी चीजों को अच्छी तरह से ड्राई रोस्ट कर लेंगे बिल्कुल लो फ्लेम रखेंगे मसालों को रोस्ट करते वक्त और इनमें से अच्छी सी खुशबू आने लगे तब तक हमें इन्हें भून लेना है फिर गैस की फ्लेम को ऑफ कर लेंगे और इन्हें ठंडा होने के बाद एक फाइन सा इसका पाउडर बनाकर रेडी कर लेंगे अब सेम पैन में हम थोड़ा सा ऑयल गर्म कर लेंगे दो टेबल स्पून स्पून के बराबर और इसमें थोड़ा सा नमक ऐड करेंगे और जो मसाला हमने पीसकर रेडी किया था अभी वह ऐड कर लेंगे एक टीस्पून के बराबर और हल्का सा इन्ह पकने देंगे उसके बाद जो अंडे हमने बॉईल करके रखे थे वह अंडे इसमें हम फ्राई कर लेंगे तो इस तरह से देखिए एक एक अंडे का पीस हम पैन में लगा लेंगे और अप साइड डाउन रखेंगे इस तरह से पहले अंडे को एक तरफ से सेक लेंगे अच्छा सा सुनहरा सा रंग एक तरफ से आने लगे अंडे पर उसके बाद हम अंडों को साइड चेंज करके इन्हें टर्न करके भी पका लेंगे बहुत टेस्टी बनता है यह एग पेपर मसाला तो इसे जरूर ट्राई कीजिएगा एक बार तो देखिए एक तरफ से अंडे हमारे अच्छे से गोल्डन हो गए हैं दूसरी तरफ से भी इन्हें पका लेंगे और साइड में रख लेंगे अब एक कढ़ाई में पाव कप के बराबर ऑयल गर्म कर लेंगे ऑयल के गर्म हो जाने पर इसमें ऐड कर लेंगे एक छोटा चम्मच जीरा रेगुलर जीरा है ये नॉर्मल वाला और इसके साथ 101 कड़ी पत्ते ऐड कर लेंगे आधे मिनट के लिए फ्राई कर लेंगे जीरा और कड़ी पत्ते को फिर इसमें प्याज ऐड कर लेंगे तो दो मीडियम साइज की प्याज है बिल्कुल फाइन सा चॉप कर लिया था चॉपर में अच्छी तरह से प्याज को फ्राई कर लेंगे ज्यादा डार्क ब्राउन नहीं करेंगे बस हल्का कलर इसका चेंज हो जाए देखिए इस तरह से इतना ही प्याज को फ्राई करना है हमें अब इसमें ऐड कर लेंगे डेढ़ चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट और अदरक लहसुन की कच्ची स्मेल जाने तक अच्छी तरह से इसे भून लेंगे लगभग तीन से चार मिनट के लिए अदरक लहसुन को अच्छे से भून लेंगे प्याज के साथ तो यहां देखिए अच्छी तरह से हमारा अदरक लहसुन जो है वह भून चुका है अब जो टमाटर मिर्ची और हरे धनिए का पेस्ट हमने बनाया था वह इसमें ऐड कर लेंगे साथ ही में थोड़ा सा पानी ऐड करेंगे टेस्ट के हिसाब से नमक ऐड कर लेंगे एक चम्मच धनिया पाउडर ऐड करेंगे पाव चम्मच हल्दी पाउडर ऐड करेंगे और टेस्ट के हिसाब से मिर्ची पाउडर इसमें ऐड कर लेंगे अब अच्छी तरह से सारी चीजों को मिक्स कर लेंगे अच्छे से सारी चीजें मिक्स हो जाए उसके बाद हमें इसमें जो हमने पाउडर्ड मसाला बनाकर तैयार किया था वह मसाला इसमें ऐड कर लेंगे डेढ़ चम्मच के करीब अगर आप ज्यादा स्पाइसी बनाना चाहते हो तो मसाले की क्वांटिटी बढ़ा दीजिएगा मैंने यहां डेढ़ चम्मच ऐड किया है अब कवर करके इसे कुक करेंगे टमाटर का कच्चा पन चले जाने तक तो यहां देखिए पाछ मिनट के लिए कवर करके लो फ्लेम पर कुक किया है और बहुत अच्छी तरह से हमारा मसाला जो है वह भून चुका है सारा ऑयल भी सेपरेट हो गया है अब इसमें थोड़ा सा पानी ऐड कर लेंगे बस पाव कप के बराबर क्योंकि हम यहां पर जो एग पेपर मसाला बना रहे हैं वह ग्रेवी वाला नहीं है बस मसाले है तो यह पानी ज्यादा नहीं लगेगा इसमें पानी ऐड करने के बाद अच्छी तरह से इसे पकने देंगे हम तो यहां देखिए मसाला अच्छी तरह से पानी के साथ पक चुका है अब जो अंडे हमने बॉईल और फ्राई करके रखे थे यह सारे अंडे इसमें ऐड कर लेंगे और बिल्कुल हल्के हाथों से इन्ह चलाएंगे ताकि जो जर्दी है वह अंडे से अलग ना हो बस इस तरह से देखिए मसाला जो है हमारे अंडों पर अच्छी तरह से लग जाए हल्का हल्का मिक्स करेंगे और फिर कवर करके इसे 5 मिनट के लिए हमें मीडियम फ्लेम पर पका लेना है मीडियम टू लो फ्लेम पर पका लिया है देखिए 5 मिनट के लिए हरा धनिया ऐड कर लेंगे कटा हुआ और मजेदार मसालेदार हमारा यहां पर एग पेपर मसाला बनकर तैयार है तो रेसिपी पसंद आई होगी तो प्लीज वीडियो को लाइक और चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर लीजिएगा फिर मिलेंगे इंशा अल्लाह एक नई रेसिपी के साथ टेक केयर अल्लाह हाफिज थैंक्स फॉर वाचिंग m

4 Comments

Write A Comment